भारत संचार निगम लिमिटेड में उपमंडल अभियंता, वरिष्ठ हिन्दी लेखक दिवा शंकर सारस्वत मूल रूप से सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद के निवासी हैं। इन्होंने विज्ञान और इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की है। फिलहाल जिला एटा, उ.प्र. में नियुक्त हैं। साहित्य में बचपन से ही रुझान रहा है। मुंशी प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंह ‘दिनकर’, सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ इनके पसंदीदा लेखक और कवि रहे हैं। सारस्वत कहते हैं कि एक बार यूँ ही मन हुआ कि ख़ुद भी लिखना चाहिये। पता नहीं कैसा लिखा। फिर एक ऑनलाइन मंच पर लिखने की कोशिश करने लगा। धीरे-धीरे मेरे लेखन की सराहना होने लगी। कई पुरस्कार भी मिले। इन शुरुआती सफलताओं से प्रेरित होकर पहला काव्य संग्रह प्रकाशित कराया है। इनके प्रेरणा स्रोत इनके पूज्य बाबूजी स्व. श्री उमा शंकर सारस्वत जी हैं।
Sita-Ram Ki Kahaniyan
SKU: RM1256986
₹129.00Price