भारतीय रेल सेवा में मुख्य नियंत्रक( परिचालन) के पद पर कार्यरत आनन्द राज का उपन्यास "नज़दीकियाँ" एक प्रेम कथा है जिसके केंद्र में क्रिकेट है और परिधि पे समा बाँधे हुई है अध्ययन-प्रवृत्ति एवं पशु-प्रेम की भावना। डायरी प्रारूप में इस प्रेम कथा के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि प्रेम का मूल-उद्देश्य शारीरिक मोह नहीं बल्कि व्यवहारिक लगाव होता है इसलिए तो प्रेम में हम एक- दूसरे के अनुरूप ढ़लते चले जाते हैं तथा सच्ची खेल-भावना (स्पोर्ट्स-स्पिरिट) का अर्थ सिर्फ जीत नहीं बल्कि संजीदगी भी होती है।
Nazdeekiyan
SKU: RM125634
₹249.00Price