गुल-ए-इश्क़ एक किताब है मोहब्बत पर — मोहब्बत के अलग-अलग रंगों पर, उस मीठे दर्द पर जो इश्क़ आपको देता है, उस अचानक आई मुस्कान और ख़ुशी पर जो इश्क़ आपके चेहरे पर ले आता है। इस किताब में नज़्म, ग़ज़ल और गीत शामिल हैं। इस किताब का दूसरा हिस्सा केवल गीतों का संग्रह है, जिन्हें मैंने पहले ही कम्पोज़ कर लिया है, लेकिन फ़िलहाल अपने मोबाइल में रख छोड़ा है, इस उम्मीद के साथ कि एक दिन वे लोगों के होंठों पर गुनगुनाए जाएँगे।
Gul-e-Ishq
SKU: RM00036
₹229.00Price