कवि श्री प्रेम चंद शर्मा जी का जन्म तीस जनवरी सन उन्नीस सौ उनसठ को उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में तहसील खैर के अंतर्गत ग्राम कसीसों के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आपके पिता स्वर्गीय श्री रमेश चंद शर्मा थे एवं माता श्रीमती गायत्री देवी हैं। आपके पिता दिल्ली में राजकीय विद्यालय में अध्यापक थे। आप दो भाई हैं, जिनमें आप छोटे हैं। आपकी बचपन से ही साहित्य में काफी रूचि थी और कविताएं लिखा करते थे। परन्तु पिता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए आपने विज्ञान की पढ़ाई की और दिल्ली में ही भारतीय दूरसंचार विभाग (बाद में महानगर टेलीफोन निगम) में अधिकारी हो गए।
Gramya Gatha
SKU: RM14253659
₹169.00Price