खालीपन की एक अजीब आहट आजकल कानों को सुनाई देती है। बाहर अभी अभी कोई दरवाजे पर था। मैंने उठकर दरवाजा खोला तो हवा का एक झोंका अपने साथ कुछ बारिश की बूंदों के साथ मेरे चेहरे को छूकर वापस चला गया। बाहर अभी भी बारिश हो रही थी..। इस तूफ़ान की वजह से बिहार में मौसम तीन दिन से खराब है और कोराना की वजह से जिंदगी लगभग एक साल से।
Ghadi: Ek Yatra
SKU: RM142535
₹179.00Price