‘दिल्ली-दर्पण’ इकसठ रचनाकारों (वरिष्ठ,कनिष्ठ,नवांकुरों) का साझा दोहा संकलन है । इस पुस्तक के प्रकाशन से लेकर लोकार्पण कार्यक्रम तक का सारा व्यय ‘साहित्य सृजन कुटुंब’ के द्वारा वहन किया गया है । दिल्ली के इतिहास, सभ्यता-संस्कृति, कला, साहित्यकार, दर्शनीय स्थल,यातायात, मौसम, खानपान, रहन-सहन, प्रमुख संस्थान,बाज़ार, उद्योग, वर्तमान परिवेश आदि के बारे में शानदार ढंग से परिचय दिया गया है।
आचार्य अनमोल, कवि शैल भदावरी, प्रो. रवि शर्मा 'मधुप', श्रीमती पुष्पा शर्मा, डॉ. मनोज कामदेव, आचार्य मायाराम 'पतंग', संतोष कुमारी ‘संप्रीतिʼ, कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी, सरिता गुप्ता, नरेश चन्द्र उनियाल, डॉ. विनय कुमार सिंघल ‘निश्छल’, चंद्रमणि 'मणिका', रामचरण सिंह 'साथी', स्वीटी सिंघल ‘सखी’, राजपाल यादव, संजय जैन, चंचल हरेंद्र 'वशिष्ट’, सुषमा भंडारी, दिनेश गौतम, अरुण द्विवेदी 'अनन्त', विभा रंजन सिंह, सुनीता लुल्ला, रवीन्द्र वर्मा, जयशंकर द्विवेदी 'विश्वबंधु', अमरनाथ सोनी 'अमर', सुन्दर सिंह चौधरी, बलजीत सिंह सारसर, हनुमान सहाय बलाई, नूतन वर्मा, सुरेश वर्मा 'जसाला', सुशील शैली, पुष्पेन्द्र सिंह कर्दम ‘निरंकुश’, हंसराज सिंह ‘हंस’, सविता स्याल, शेषमणि शर्मा 'शेष', नीतू सिंह राय, स्वाति पाठक 'स्वाति', राकेश सक्सेना 'शम्स', कृष्णलता यादव, श्रीमती तरुणा पुंडीर 'तरुनिल', स्नेहलता पाण्डेय 'स्नेह', प्रदीप मिश्र 'अजनबी', देवेन्द्र प्रसाद सिंह, स्मिता सिंह, सूफिया ज़ैदी, धर्मपाल धर्म, श्रीमती कुसुम अग्रवाल, भरत सिंह रावत, पुनीता सिंह, हिम्मत चोरड़िया ‘प्रज्ञा’, शकुंतला मित्तल, डॉ० उषा अग्रवाल, बाबू लाल शर्मा 'बौहरा' 'विज्ञ', डॉ. अवधेश तिवारी 'भावुक', नीलम सिंह, मीनाक्षी भसीन, राम लोचन कुमार, अमर नाथ गिरि 'आकाश', शारदा मित्तल, तूलिका सेठ, ईश्वर करुण,
top of page
SKU: RM1452698
₹299.00Price
bottom of page