ज़िन्दगी की धूप छाँव का खेल है दास्तान I ये मासूम प्यार, मोहब्बत, डर और धोखे का तानाबाना है I थोड़े उलझे और थोड़े सुलझे हुए रिश्ते और उन रिश्तों को निभाते हुए अलग अलग किरदार हैं I किसी ने इमानदारी से बेशुमार प्यार दिया और किसी ने चेहरे पर मुखौटा लगाकर सिर्फ प्यार और विश्वास का नाटक किया I दास्तान ख्वाहिशों का मुरब्बा है I थोड़ा खट्टा है थोड़ा मीठा है I
Dastan
₹207.00Price
