संकलन में चुनी गईं ज़्यादातर गज़लों की 'थीम' उन्नीसवीं व बीसवीं सदी से प्रेरित है, पढ़ते वक्त आप ये ध्यान में रखें की हम आज के ज़माने में नहीं हैं, हम एक अल्पविकसित ज़माने में हैं, जहां फोन या टेलीफोन नहीं होते, जहां आज भी इंसान संचार के लिए पोस्ट का प्रयोग करता है। हम एक ऐसे ज़माने में हैं जहां सड़कों पर गाड़ियां ना के बराबर होती हैं, जहां नब्बे प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है।
Ant Hamein Layega Nikat
SKU: RM145863247
₹169.00Price