टेलीविजन धरावाहिकों में बतौर सहायक लेखक काम कर चुके, युवा हिन्दी लेखक सर्वेश यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से ताल्लुक़ रखते हैं। प्रारम्भिक से लेकर स्नातक तक की शिक्षा गाँव मे रहकर ही पूरी की है। लिखने का शौक बचपन से ही होने के चलते इन्होंने दसवीं कक्षा में दो लघु कथाएँ ‘पैसा’ और ‘कैलेंडर’ लिखीं थीं। धीरे-धीरे कहानियों के प्रति प्रेम बढता चला गया और अपने विचारों को विकसित करने के लिए मुम्बई आ पहुँचे। मुम्बई आकर इन्होंने टेलीविजन धरावाहिकों में सहायक लेखक के रूप में कार्य किया और इसकी बारीकियाँ सीखने में जुट गये। क़रीब तीन महीने तक इन्होंने 'सब टी.वी.' (SAB TV) पर प्रसारित धारावहिक ‘तेनालीरामा’ और 'सोनी चैनल' पर प्रासारित हो रहे ‘विघ्नहर्ता श्री ग़णेश’ में सहायक लेखक के तौर पर कार्य किया। तत्पश्चात इन्होंने कई लघु फ़िल्में 'अंश: रेंज ऑफ मदर’, ‘बचपन’, ‘ब्लर लाईफ’, ‘भगवान रहता कहाँ है, और मिलता कहाँ है’, ‘झालर वाली लाइट’ लिखीं। जब इनकी मुलाक़ात ओलम्पियन मुकेश खत्री से हुई तो विचार बना कि उनके ही जीवन पर पहली पुस्तक “जीवन एक अखाडा” लिखी जाए। लेखनी के साथ-साथ अभिनय में भी सर्वेश जी की गहरी रूचि है। इनके द्वारा रंगमंच पर निरन्तर अभिनय ज़ारी है।
SKU: RM202923
₹410.00 Regular Price
₹350.00Sale Price